कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला विदिशा क्रमांक/आर.सी.एच./एन.आर.एच.एम./2014/6300 विदिशा, दिनांक 11.06.2014 विज्ञप्ति राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत सरदार वल्लभ भाई पटेल निःशुल्क औषधि वितरण केन्द्रों हेतु फार्मासिस्ट की संविदा नियुक्ति हेतु दिनांक 31 मार्च, 2015 तक के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। क्रमांक पद का नाम पद की संख्या शैक्षणिक एवं अन्य अर्हतायें मासिक मानदेय राशि आयु 1. फार्मासिस्ट 32 (1) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से फार्मेसी में डिग्री या डिप्लोमा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ फार्मेसी कौंसिल में जीवित पंजीयन। (2) बीफार्मा व एम.फार्मा डिग्रीधारी को प्राथमिकता। (3) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्था (AIECT/UGC) से कम्प्यूटर संबंधी योग्यताधारी को प्राथमिकता दी जायेगी। (4) औषधि भंडारण/वितरण में किसी शासकीय विभाग में कम से कम 02 वर्ष कार्यानुभव को प्राथमिकता दी जायेगी। (5) आवेदक म.प्र. का मूल निवासी हो। रुपये 15000/-प्रतिमाह न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष महिला अभ्यर्थियों हेतु 45 वर्ष से अधिक...