Skip to main content

फार्मेसी काउंसिल के चुनावों की जांच के लिए कमेटी बनी

फार्मेसी काउंसिल के चुनावों की जांच के लिए कमेटी बनी
bhaskar news | Apr 17, 2013, 06:57AM IST

जयपुर.सरकार ने राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के चुनावों में अनियमितताओं की जांच के लिए चार सदस्यों उपसचिव अल्पा चौधरी (ग्रुप 2), चुन्नी लाल कायल (ग्रुप 3), स्वास्थ्य निदेशक बीआर मीणा और औषधि नियंत्रक डीके. श्रंगी की कमेटी बनाई है। गंभीर अनियमितताओं की शिकायतों के चलते छह महीने से निर्वाचित कार्यकारिणी का नोटिफिकेशन अटका हुआ है।

उपसचिव कायल ने बताया कि उन्हें इस बारे में आदेश मिल चुका है। काउंसिल की कार्यकारिणी के चुनाव परिणाम दिसम्बर में घोषित किए गए थे। इस सत्र की चुनाव प्रणाली शुरू से ही विवादों में घिरी रही। निवर्तमान अध्यक्ष श्याम सुंदर काबरा ने भी अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगाए थे। सरकार को शिकायतें मिली थी कि चुनावों के लिए डाक से भेजे गए 10 हजार मतपत्रों पर उन्हें फिर से जमा कराने की दिनांक और समय की जानकारी ही नहीं थी।

मतपत्रों पर चार प्रत्याशियों के नामों में हाथ से संशोधन किया गया। मतपत्र छपवाने के बजाए, फोटो प्रति करा कर ही उन्हें मतदाताओं के पास भेज दिया गया। जिस लिफाफे में मतपत्र भेजे गए उन पर मत क्रमांक भी लिख दिया गया। जिससे मतदाताओं की पहचान उजागर हो गई। नियमों के विपरीत दो पृष्ठों का मतपत्र बनाया गया। जिसके दूसरे पेज पर मत क्रमांक ही नहीं था। करीब चार हजार मतपत्र रद्द कर दिए गए। एक औषधि नियंत्रण अधिकारी ने सरकार से अनुमति लेकर चुनाव लड़ा तो दूसरे ने अनुमति नहीं ली।

Comments

Anonymous said…
sir pharmacist recruitment me 12th ke marks add ho rh h kya asi khabar swastya vibhag se mili h kya ye sahi h plz inform

Popular posts from this blog

Pharmacist Recruitment 2013 list

Pharmacist recruitment 2013 final selection list is out now (on date 13-08-2016) Check govt. order and list on the links given below. Check order List A  - Candidates whose verification is still pending List B - Final selected candidates Best of luck to all selected candidates.