डीसीओ की नई मेरिट सूची जल्द
जयपुर। राजस्थान हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर (डीसीओ) भर्ती परीक्षा की नई मेरिट सूची अगले सप्ताह तक जारी हो जाएगी। यूनिवर्सिटी की कोर कमेटी की बैठक में तय किया गया है कि आउट ऑफ सिलेबस आए 12 प्रश्नों के अंक कम करके अब 88 अंकों के आधार पर मेरिट सूची बनाई जाएगी।
हैल्थ साइंस यूनिवर्सिटी प्रवक्ता डॉ.एम.सी.आर.व्यास ने बताया कि न्यायालय के आदेशानुसार दिल्ली यूनिवर्सिटी व नाइपर चंडीगढ़ से जांच कराने के बाद सामने आया कि 12 प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस थे। शनिवार को आयोजित कोर कमेटी के सदस्यों की बैठक में इन 12 प्रश्नों के अंक कम करके अब 88 अंकों के आधार पर ही संशोधित सूची बनाने का निर्णय हुआ। यह सूची अगले सप्ताह तक जारी कर दी जाएगी। गौरतलब है कि 20 मई 2012 को आयोजित परीक्षा में 6 हजार 327 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया, जिसमें से 5 हजार 698 परीक्षार्थी शामिल हुए।
Comments