Skip to main content

Jaago Pharmacist!!.....No Counter Demo Till now.....Fight for Right!!


फार्मासिस्ट की अस्थाई भर्ती
Monday, 05 Sep 2011 11:26:14 hrs IST
बीकानेर। अक्टूबर से मरीजों को सर्वाधिक उपयोग आने वाली नि:शुल्क दवाइयों के वितरण के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से फार्मासिस्टों की नियुक्ति की जाएगी। पी.बी.एम. अस्पताल प्रशासन ने आउटडोर मरीजों को नि:शुल्क दवा वितरण की जिम्मेदारी बीकानेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार को दी है। हालांकि अस्पताल में भण्डार की नौ और जिला अस्पताल में तीन दुकानें खुली हुई हैं। इन सभी पर भण्डार के ही फार्मासिस्ट कार्यरत हैं।
 लेकिन अब दो अक्टूबर से प्रारम्भ होने वाली मुख्यमंत्री निशुल्क दवा वितरण योजना के तहत भण्डार को पी.बी.एम. अस्पताल परिसर में 22 दुकानें आवंटित की गई हैं। इन दुकानों पर दवा वितरण के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से फार्मासिस्ट लिए जाएंगे। भण्डार के महाप्रबंधक जी.एल. स्वामी ने बताया कि दुकानों की संख्या के अनुसार ही फार्मासिस्टों की अस्थाई भर्ती की जाएगी। अगर कोई फार्मासिस्ट अवकाश पर रहेगा तो दूसरे दवा वितरण केन्द्र से वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिन अस्पताल में रियायती दरों में दवाइयां देने के लिए जन औषधि केन्द्र खोले गए थे उन्हें अब बन्द किया जाएगा। इस समय जिला अस्पताल व नोखा अस्पताल में ही जन औषधि केन्द्र खुले हुए है। जबकि पी.बी.एम. अस्पताल प्रशासन ने भण्डार को केन्द्र खोलने के लिए स्थान उपलब्ध नहीं कराया गया था। दो अक्टूबर से जन औषधि केन्द्र भी बन्द कर निशुल्क दवा वितरण केन्द्र में तब्दील किए जाएंगे।

Check Original News: Thanks to Rajasthan Patrika- Pharma-XL Team

Comments

Popular posts from this blog

Pharmacist Recruitment 2013 list

Pharmacist recruitment 2013 final selection list is out now (on date 13-08-2016) Check govt. order and list on the links given below. Check order List A  - Candidates whose verification is still pending List B - Final selected candidates Best of luck to all selected candidates.