निशुल्क दवा योजना को सफल बनाने के लिए होंगी भर्तियां
जयपुर। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में दवा वितरण का कार्य करने के लिए 1400 फार्मासिस्टों की भर्ती होगी। यह जानकारी सोमवार को राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ.समित शर्मा ने मीडिया को दी। पदों को भर्ती करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है तथा स्वीकृति के लिए वित्त विभाग के पास भेज दिया गया है।
राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा लिए जाने की संभावना है। परीक्षा के पेटर्न तथा सिलेबस पर विशेषज्ञों से बातचीत जारी है। डॉ.शर्मा ने बताया कि निशुल्क दवा योजना के बाद इनकी जरूरत को देखते हुए भर्ती किए जाने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि फार्मासिस्टों के पदों की भर्ती के लिए बेरोजगार फार्मासिस्ट काफी समय से सरकार से मांग कर रहे है।
Thanks to Dainik Bhaskar and Rajasthan Patrika For NEWS: Pharma-XL Team
Comments