Skip to main content

दवा लेने आए थे, पर्ची लेकर लौट गए


दवा लेने आए थे, पर्ची लेकर लौट गए 
सूची में लिखी दवाओं के नहीं मिलने से मरीजों को परेशान होकर भटकते देखकर डॉक्टरों ने कुछ मरीजों को सलाह दी, कि पहले काउंटरों पर ट्राई कर लो, यदि नहीं मिली तो दुबारा लिख दूंगा। तिजारा, अलवर निवासी रतिक खान ने बताया कि तीन घंटे हो गए भटकते हुए। अभी तक दवा नहीं मिली। डॉक्टर ने कहा था, पहले ट्राई करो। नहीं मिली, तो दुबारा लिख दूंगा, लेकिन अब आउटडोर बंद होने से डॉक्टर ही उठकर चले गए।

सौ रुपए खर्च करके आए, दर्द की एक दवा भी नहीं मिली 
सौ रुपए खर्च करके बहू माया के साथ जयसिंहपुरा खोर निवासी तारा देवी काफी देर तक भटकने पर थक हारकर काउंटर के सामने सीढिय़ों पर जाकर बैठ गई। पूछने पर बताया, कि पर्ची में लिखी दर्द की एक दवा उन्हें बनाए आठ काउंटरों पर नहीं मिल सकी।
http://epaper.bhaskar.com/Details.aspx?id=105356&boxid=10413129609
Thanks to Bhaskar: Pharma-XL Team

Comments

Popular posts from this blog