Skip to main content

मुफ्त दवा वितरण केंद्र खाली


मुफ्त दवा वितरण केंद्र खाली 
आउटडोर में मरीजों की संख्या बढ़ी, जेके लोन अस्पताल में दवाएं नहीं होने के कारण मरीजों ने सीधे दुकानों का रुख किया 
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के दूसरे ही दिन जेके लोन अस्पताल आउटडोर के बाहर बनाया गया दवा वितरण केंद्र सुबह 11:45 पर खाली नजर आए। कमोबेश यही हाल एसएमएस अस्पताल का भी रहा। सुबह ओपीडी और दवा वितरण केंद्रों पर भारी भीड़ रही, लेकिन दोपहर तक लगातार निराश लौटते मरीजों को देखकर कई बिना दवा के बारे में जानकारी लिए ही लौट गए। जो खड़े रहे, उन्हें पांच छह दवाओं में एक या दो ही मिलीं।
मरीजों की संख्या बढ़ी 
औसतन एक दिन में एसएमएस अस्पताल में आने वाले 3000 मरीजों की संख्या सोमवार को बढ़कर 4340 हो गई। इसी तरह जेके लोन अस्पताल में औसतन 300 मरीज से बढ़कर 550 मरीज आए। इसके साथ ही मुफ्त दवा के लिए कागजी कार्रवाई भी बढ़ गई। इससे पंजीकरण से लेकर दवा लेने में 3 से 5 घंटे लग रहे हैं।
NEWS Coverage: Dainik Bhaskar: Thanks from Pharma-XL Team
http://epaper.bhaskar.com/Details.aspx?id=105356&boxid=10413129687

Comments

Popular posts from this blog