Skip to main content
नि:शुल्क दवा वितरण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक
भास्कर न्यूज & बूंदी
जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम एवं नि:शुल्क दवा वितरण कार्यक्रम को लेकर सीएमएचओ सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

बैठक में सीएमएचओ डॉ. ओपी वर्मा ने सभी चिकित्सा संस्थानों पर प्रसूताओं के लिए भोजन, दवा, रैफरल ट्रांसपोर्ट, लेब जांच की नि:शुल्क व्यवस्था देने की संस्थावार प्रगति की समीक्षा की। इस उन्होंने निर्देश दिए किए सभी चिकित्सा संस्थानों में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाए, जिसके फोन नंबर सभी उपकेंद्रों पर लिखवाए जाएं, ताकि प्रसूता को आवश्यकता होने पर वो नियंत्रण कक्ष में फोन करके वाहन मंगवा सके। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण योजना की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। सीएमएचओ ने कहा कि 23 सितंबर को सभी पीएचसी एवं सीएचसी पर मॉक ड्रिल (रिहर्सल ) के मध्य नजर औषधि वितरण केंद्र को आवश्यक सामग्री जैसे रेक्स, टेबल, चेयर, प्राप्त दवाइयों से परिपूर्ण कर दिया जाए तथा संबंधित स्टाफ इस व्यवस्था को पूरा करें।

सभी ब्लॉक सीएमएचओ अपने—अपने क्षेत्र के उपकेंद्रों पर 500 रुपए तक की मरम्मत एवं पुताई कार्य तथा पीएचसी स्तर पर 10 हजार रुपए तक का सिविल कार्य 30 सितंबर तक पूरा करवा लें। इस दौरान जिला औषधि केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. महेंद्र चौहान, स्टोर कीपर पीसी गुप्ता सहित एलएचवी, आशा सुपरवाइजर, सीएचसी स्टोर कीपर, फार्मासिस्ट, जेनेरिक ड्रग स्टोर एवं बीपीएल काउंटर के फार्मासिस्ट, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि मौजूद थे।

Check Original News: 
http://epaper.bhaskar.com/Details.aspx?id=101394&boxid=9221234215

Comments

Popular posts from this blog