फार्मासिस्ट भर्ती में मिले सबको मौका
जयपुर, 6 सितम्बर (मसं)। जयपुर नागरिक संघर्ष समिति के सचिव विजय चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन देकर सरकारी अस्पतालों में 2 अक्टूबर गांधी जयंती से निशुल्क दवा वितरण हेतु फार्मासिस्टों की भर्ती अखबारों में विज्ञप्ति जारी कर करने की मांग की है। चतुर्वेदी ने बताया कि इस भर्ती के लिए समाचार पत्रों में विज्ञप्ति प्रकाशित नहीं की गई है जिसके कारण बेरोजगार फार्मासिस्टों के साथ अन्याय हो रहा हैं। एक एनजीओ इस भर्ती को गुपचुप तरीके से कर रही हैं। राजस्थान फार्मेसी काउंसिल में इस समय 40 हजार रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट हैं जो कि लाखों रुपए खर्च करके बी.फार्मा या डी. फार्मा. करते हैं जबकि राज्य सरकार सालों से नर्सिंग और कम्पाउंडर की भर्ती तो निकालती हैं परन्तु फार्मासिस्टों की भर्ती जैसे कि ड्रग इंस्पेक्टर की भर्ती कई सालों में नहीं हो रही है। एक ड्रग इंस्पेक्टर को 400-500 दुकानों की जिम्मेदारी संभालनी पड़ रही हैं। जबकि कानूनन 40-50 दुकानों पर जांच हेतु एक ड्रग इंस्पेक्टर होना आवश्यक हैं। दूसरी ओर सैकड़ों फार्मासिस्टों को बेरोजगार बैठना पड़ रहा है जबकि अस्पतालों में सरकार फार्मासिस्टों का कार्य नर्सिंग कंपाउंडरों से करवा रही हैं। मामले की गम्भीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि 2 अक्टूबर को नि:शुल्क दवा वितरण हेतु फार्मासिस्टों की भर्ती एक एनजीओ से नहीं करवाकर विज्ञप्ति समाचार पत्रों में प्रकाशित करवाई जाए।
Comments