Skip to main content

Jaago Pharmacist.....Good News!! Check it out....


 
 
Pharma-XL Team, Jaipur

 
 
प्लेसमेंट एजेंसी से फार्मासिस्ट नियुक्ति पर हाईकोर्ट की रोक 
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा वितरण योजना : पूरे राज्य में करीब 14 हजार फार्मासिस्ट नियुक्त किए जाने हैं, कोर्ट ने संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर 12 अक्टूबर तक जवाब तलब किया 
भास्कर न्यूज त्न जोधपुर
राजस्थान हाईकोर्ट ने आगामी दो अक्टूबर से शुरू होने वाली मुख्यमंत्री निशुल्क दवा वितरण योजना के तहत प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से फार्मासिस्ट की नियुक्ति पर अंतरिम रोक लगा दी है।
साथ ही संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी करते हुए 12 अक्टूबर तक जवाब तलब किया है। यह आदेश न्यायाधीश गोविंद माथुर ने विश्नोइयों की ढाणी बनाड़ निवासी अशोक गोदारा की ओर से दायर याचिका की सुनवाई के तहत दिए।
अदालत में याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता आरएस सलूजा ने कहा कि योजना के तहत प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से फार्मासिस्ट आदि की नियुक्ति करना नियम के विरुद्ध है।

योजना के तहत सहकारी विभाग में 14 हजार से अधिक फार्मासिस्ट की जरूरत थी, जिसके लिए विभाग ने आदेश जारी कर प्लेसमेंट एजेंसी को ठेका दे दिया है। चूंकि यह योजना मूल रूप से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की है, इसलिए यह विभाग ही आवश्यकता पडऩे पर नियमानुसार नियुक्तियां प्रदान कर सकता है। न्यायाधीश माथुर ने अधिवक्ता सलूजा के तर्क से सहमत होकर इन नियुक्तियों पर रोक लगाते हुए सहकारिता विभाग, कार्मिक विभाग, स्वास्थ्य सचिव, कोऑपरेटिव सोसाइटी के रजिस्ट्रार और जोधपुर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लि. के महाप्रबंधक को नोटिस जारी किए हैं।

Thanks to Dainik Bhaskar for News- Pharma-XL Team, Jaipur
Check Original News: 
http://epaper.bhaskar.com/Details.aspx?id=101619&boxid=92231231937

Comments

Popular posts from this blog