Skip to main content

Jaago Pharmacist....Fight for Right!! Check News!!


दवा वितरण करने से कर्मचारियों ने खींचे हाथ 
आरएनए ने पीएमओ को सौंपा पत्र, कहा पहले फार्मासिस्ट की डिग्री दें 
नगर संवाददाता. सीकर.
राज्य सरकार को मुख्यमंत्री निशुल्क दवा वितरण योजना में दवा वितरण संचालन में परेशानी आ सकती है। दवा वितरण के लिए उसने जिन अस्पताल कर्मचारियों के भरोसा कर रखा है, वे इससे पीछे हटने लगे हैं। राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन ने महकमे के अधिकारियों को पत्र सौंप कर दवा वितरण के लिए पहले फार्मासिस्ट की डिग्री देने की शर्त रख दी है। अधिकारी कह रहे हैं कि दवा बेचनी नहीं है। सब सेंटरों पर एएनएम भी मरीजों को दवा दे रही है तो इन कर्मचारियों को दिक्कत कैसे हो सकती है।

दो अक्टूबर से शुरू हो रही निशुल्क दवा वितरण योजना के लिए जिले में प्राथमिक चरण में एसके अस्पताल के साथ 17 सामुदायिक एवं 70 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 115 दवा वितरण केंद्र बनाए जा रहे हैं। इनमें नौ केंद्र एसके अस्पताल में खुलेंगे। यहां राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्रीपाल जाखड़ ने पीएमओ को पत्र सौंप दिया है। जिसमें कहा है कि दवा वितरण में लगाए जाने वाले कर्मचारियों को फार्मासिस्ट की डिग्री दी जाए। साथ ही कर्मचारियों की संख्या भी बढ़े। क्योंकि यदि अस्पताल के कर्मचारियों को दवा वितरण में लगाया जाता है तो अस्पताल की व्यवस्था बिगड़ सकती है। इसी प्रकार जिले के अन्य केंद्रों का हाल है।

Check Original News:
http://epaper.bhaskar.com/Details.aspx?id=100691&boxid=9192392493

Comments

Popular posts from this blog