Skip to main content

Jaago Pharmacist: News Update


कैसे मिलेगी दो अक्टूबर से मुफ्त दवाइयां
भास्कर न्यूज & बारां
आगामी दो अक्टूबर से सरकारी अस्पतालों में राज्य सरकार की ओर से करीब 400 तरह की दवाओं का मुफ्त वितरण करने की घोषणा तो की जा रही है, लेकिन हकीकत में मरीजों को पूरा लाभ करीब पांच माह बाद ही मिलेगा। अभी तक जिले में केवल 30-35 तरह की ही दवाइयां आई है और दो अक्टूबर तक करीब दो सौ तरह की दवाइयां पहुंचने का दावा अधिकारी कर रहे हैं। वहीं सरकार की ओर से निर्धारित करीब 400 प्रकार की दवाइयां मार्च तक ही सरकारी अस्पतालों में मुफ्त मिलने की उम्मीद है। जिले में मुफ्त दवा वितरण की योजना के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं हो सकी हैं।

जिला अस्पताल समेत जिले के नौ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी), 36 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र(पीएचसी) एवं सब सेंटर पर निशुल्क दवाओं का गांधी जयंती से वितरण किया जाना है। जिला अस्पताल में छह काउंटर से दवाओं का वितरण होगा। इसमें दो काउंटर का संचालन अस्पताल प्रबंधन और चार काउंटर का संचालन उपभोक्ता भंडार के माध्यम से कराया जाएगा। दवा वितरण के लिए नियमानुसार फार्मासिस्ट ही अधिकृत हैं। ऐसे में जिले में मात्र 11 फार्मासिस्टों के साथ अन्य नर्सिंग स्टाफ के भरोसे ही दवा वितरण की व्यवस्था रहेगी। कार्यक्रम प्रभारी डिप्टी सीएमएचओ डॉ. शरद पारीक का कहना है कि अभी तक 30 से 35 प्रकार की दवाइयां मिली हैं। इनकी टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद जिला अस्पताल, पीएचसी, सीएचसी व उपस्वास्थ्य केंद्रों पर भेजी जाएगी। मलेरिया, टीबी आदि की दवाइयां पहले से ही फ्री मिल रही हैं। अभी केवल सामान्य बीमारियों की दवाइयां आई है। आवश्यकता के अनुसार गंभीर रोगों की दवाइयां मंगाई जाएंगी। अस्पतालों में लाइफ-लाइन स्टोर से दवाइयों की बिक्री जारी रहेगी। मुफ्त दवा वितरण का डेमो दो अक्टूबर से एक-दो दिन पहले कर लिया जाएगा।

Check Original News: 
http://epaper.bhaskar.com/Details.aspx?id=100826&boxid=92014359640

Comments

Popular posts from this blog